सिगरा पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा — दिसंबर में होनी है शादी
वाराणसी में 120 की रफ्तार से दौड़ती एक ब्लैक लग्जरी कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवती करीब चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। पूरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र के फलमंडी मोड़ की है, जो 13 अक्टूबर की रात लगभग 1:33 बजे हुई। टक्कर के बाद कार सवार चालक मौके से फरार हो गया। विज्ञापन घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार XUV स्कूटी में पीछे से टक्कर मारती है और युवती उछलकर डिवाइडर पर जा गिरती है। View this post on …
October 17, 2025